टोल प्लाजा मामलाः आंदोनलकर्मियों पर मुकदमें दर्ज करने पर किया निंदा प्रस्ताव पारित

नेपाली फार्म प्रस्तावित टोल प्लाजा के विरोध मे सर्वदलीय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर बैठक हुई। इसमें क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा आंदोलनरत नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज करने पर विधायक के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया व साथ ही क्षेत्र वासियों ने मुकदमे की कार्यवाही का विरोध जताया।

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य ने कहा कि जब विधानसभा अध्यक्ष अपने चैदह साल बेमिसाल के कार्यक्रम मे जनता को बसों में भर भर कर ले जा रहे थे व बिना मास्क के लोगो को मिल रहे थे तब कोविड के नियमों का उल्लंघन नही हुआ, जब मुख्यमंत्री कोविड अस्पताल का उद्घाटन करते हैं तब क्या कोविड नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ परन्तु जब आम नागरिक व विपक्षी दल कोविड नियमो का पालन करते हुए सरकार की नीतियों के विरूद्ध प्रदर्शन करते हैं तो उनपर मुकदमा दर्ज किया जाता है।

इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सजवाण, विजयपाल रावत, सह संयोजक संदीप बसनेट, नगर अध्यक्ष कांग्रेस महंत विनय सारस्वत, जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल राकेश कंडियाल, गोकुल रमोला, भगवती सेमवाल, सत्येन्द्र पंवार, विक्रम भंडारी, सतेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह, सतीश रावत, सत्येन्द्र रावत, रामकुमार भतालिये, नन्दकिशोर जाटव, मनोज पंवार, दीपक नेगी, आशा सिंह चैहान, कुंवर सिंह गुसाई, रवि राणा, सोहनलाल रतूड़ी, देवेन्द्र रावत, सोहन रौतेला आदि उपस्थित रहे।