तीन सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर कर्मचारी

ऋषिकेश। वाणिज्य कर कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है। वहीं हड़ताल के चलते दूसरे दिन भी कामकाज प्रभावित रहे। इससे व्यापारियों को बिना कार्य कराए ही निराश होकर लौटना पड़ा।

108

श्यामपुर बाईपास स्थित वाणिज्य कर कार्यालय में शनिवार को भी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। उन्होंने कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना दिया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उत्तराखंड वाणिज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ऋषिकेश शाखा के अध्यक्ष बलवंत सिंह राणा और शाखा मंत्री राजेश अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की नियमावली को दोबारा से लागू करने, पदोन्नति में बाध्यता समाप्त करने जैसी मांग वाणिज्य कर्मचारी सरकार से उठा रहे हैं, लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीरता से नहीं ले रही है। ऐसी स्थिति में कर्मचारियों को हड़ताल करनी पड़ रही है। धरना देने वालों में राम प्रसाद सेमवाल, हरीश राणा, सुखदेव सिंह, संजय सिंह, उमादत्त जुगरान, भूपेन्द्र भंडारी, सुशील मनवाल, राहुल बिष्ट, स्वामी राम, मीनू झिंक्वाण, विनिता राणा, पुष्पा जोशी, लोकेश कुमार आदि रहे।