सड़क पर पैदल चलने वाले के साथ वाहन वालों को करना चाहिए नियमों का पालनः मेजर गोविंद

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश की एनएसएस राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा पोस्टर चार्ट निबंध प्रतियोगिता हुई। स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सड़क सुरक्षा से संबंधित चित्र को बेहतरीन रंगों के द्वारा सजाया।

प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि सड़क पर चलते समय पैदल चलने वालों की भी उतनी ही जिम्मेदारी है, जितनी वाहन चलाने वालों की हमें सड़क पर सतर्कता के साथ चलना चाहिए आसपास वाहनों को भी देखना चाहिए। एनएसएस अधिकारी जयकृत सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन उपयोगी है इसे सड़क पर पूरी सावधानी के साथ चलाना है सड़क नियमों का पालन करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है और स्वयंसेवकों को अपने आसपास के लोगों को भी सड़क नियमों की जानकारी देनी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम अधिकारी वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल, जितेंद्र बिष्ट, विनीत कुमार सिंगल, नीलम जोशी, रंजन अंथवाल, रेखा बिष्ट, सुनीता आदि उपस्थित थे।