महाकुंभ के दौरान नगर के यातायात पर नहीं पड़ेगा कोई असर

आगामी महाकुंभ-2021 के चलते स्व. इंद्रमणी बडोनी चौक से वाहन ऋषिकेश के मध्य मार्गों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके लिए चंद्रभागा तटबंध की सर्विस रोड को सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही मायाकुंड-चंद्रभागा से सटे तटबंध के समीप 200 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर बुधवार को स्थानीय प्रशासन, वन विभाग तथा नगर निगम की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में महाकुंभ के दौरान तीर्थनगरी की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने तथा ज्यादा श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा हुई। नगर आयुक्त नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि चंद्रभागा तटबंध की सर्विस रोड को सुदृढ़ किया जाएगा। इसी मार्ग पर महाकुंभ के दौरान बडोनी चौक से रूट डायवर्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देहरादून मार्ग पर व्यस्ततम यातायात होने के कारण महाकुंभ के दौरान अव्यस्था फैलने की आशंका रहती है। इसी लिहाज से समय रहते जिलाधिकारी देहरादून ने रूट डायवर्जन पर फोकस करने को निर्देशित किया है।

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मायाकुंड-चंद्रभागा तटबंध पर पार्किंग के लिए भूमि चयनित की गई है। इस पार्किंग में वाहन खड़ा करके श्रद्घालु त्रिवेणी घाट पर पैदल यात्रा कर गंगा स्नान को जा सकेंगे। साथ ही सांय कालीन आरती में भी भाग ले सकेंगे। इसके बाद इसी मार्ग से वापस भी जा सकेंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग तथा पार्किंग की भूमि का मौका मुआयना कर रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को भेज दी है।