सड़क है नहीं, रूपाई ही सहीः क्षतिग्रस्त सड़कों पर कांग्रेस ने की रूपाई

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व में ‘सड़क है नहीं रुपाई ही सही’ कार्यक्रम ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत टिहरी विस्थापित पशुलोक क्षेत्र में किया गया।

खरोला ने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऋषिकेश के विधायक अपनी विधायक निधि से 50 से 100 मीटर की सड़क ही बना पा रहे हैं। टिहरी बांध विस्थापित अपना घर, परिवार, यादें, संस्कृति को छोड़कर राष्ट्रहित में ऋषिकेश आए थे। यहां उनको वह मूलभूत सुविधाएं अभी तक नहीं मिल पा रही है जो उनको उनके पैतृक गांव में मिलती थी अभी तक राजस्व की सुविधा विस्थापितों को नहीं मिल पाई है और अब जो थोड़ी बहुत सड़क बनी हुई थी उसे भी सिविर लाइन बनाने की वजह से तोड़ दिया गया और पिछले 2 वर्षों से स्थानीय लोग अपने घर तक मुस्किलो से जा रहे हैं।

खरोला ने बताया कि जो सिविर लाइन यहां पड़ी है उसका लाभ भी विस्थापित क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है, वह सिविर लाइन सिर्फ ऋषिकेश शहर को कनेक्ट करते हुए सिविर ट्रीटमेंट प्लांट तक जा रही है जबकि सड़क विस्थापितों की तोड़ी गई है। एक तरफ सड़क को तोड़कर पुनः नई सड़क न बनाना जिससे 2 साल से लोगों को बस तकलीफो का सामना करना पड़ रहा है वही दूसरी तरफ विस्थापितों को सिविर लाइन का फायदा भी ना मिल पाना इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है।

कार्यक्रम में उनके साथ लल्लन राजभर, गंभीर गुलियाल, जगदम्बा रतूड़ी, मनीष मैठानी, प्रेम लाल मैठाणी, बलबीर सिंह, धर्मेंद्र गुलियाल, राजेन्द्र गैरोला, सुभाष जखमोला, सोनू पाण्डे, लोकपाल कैंतुरा, जितेंद्र यादव, करन पडियार, सुरेश खरोला, निर्मल बहुगुणा, गिरवीर गुलियाल, सुरेंद्र राणा, सोहन लाल जोशी, बिशन सिंह रावत, बलवीर सिंह रावत, मदन लाल, दीपक थपलियाल आदि उपस्थित रहे।