नहीं थमेगा विकास का पहियाः डा. अग्रवाल

शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य कभी प्रभावित नहीं होंगे, विकास का पहिया हमेशा चलता रहेगा। प्रदेश की युवा धामी सरकार सबका साथ सबका विकास भावना से कार्य कर रही है।

गुमानीवाला में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने भूमि पूजन कर आंतरिक मार्गों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जनता की बदौलत उन्हें चुनाव में चौथी बार लगातार सफलता मिली है। उन्हीं के आशीर्वाद से पिछले कार्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष बने और इस बार मंत्री पद मिला। जनता से जुड़े विकास कार्य ही मेरी प्राथमिकता रहे हैं। कहा कि राज्य योजना के तहत गुमानीवाला में आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 2.045 किमी लंबाई वाले आंतरिक मार्गों की लागत 135.92 लाख रुपये है। इन आंतरिक मार्गों के निर्माण से ग्रामीणों को सहूलियत मिलेगी।

मौके पर ग्राम प्रधान दीपिका व्यास, मण्डल महामंत्री रवि शर्मा, मानवेन्द्र कंडारी, मनवीर भंडारी, लक्ष्मण सिंह चौहान, गोविंद सिंह रावत, रुकमा व्यास, पार्षद वीरेन्द्र रमोला, धर्म सिंह क्षेत्री, रंजीत थापा, पंचायत सदस्य रीना रांगड़, आरती भट्ट, खेम सिंह, हरिश रावत, सुमती रावत, संगीता सकलानी, शिव प्रसाद रतूड़ी, संदीप कुडियाल, सहायक अभियंता सतीश कुमार, अपर सहायक अभियंता उपेन्द्र गोयल, टेक सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।