इनरव्हील क्लब की नई कार्यकारिणी ने किया डाक्टर्स को सम्मानित, निर्धन महिलाओं को राशन भी बांटा

इनरव्हील क्लब ऋषिकेश की नई कार्यकारिणी की ओर से डॉक्टर डे के अवसर पर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। साथ ही निर्धन महिलाओं को राशन भी बांटा गया।

इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा चारु माथुर कोठारी के नेतृत्व में नई टीम ने अपना पहला कार्यक्रम डॉक्टर-डे के रूप में मनाया। टीम ने श्री राम नर्सिंग होम सेंटर में पहुंचकर डॉ प्रियंका गोयल को वैक्सीनेशन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया। व लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया। इसी क्रम में क्षेत्र की सम्मानित व सीनियर डॉ राजेश सक्सेना को भी सम्मानित किया। क्लब अध्यक्षा चारु माथुर कोठारी ने कहा कोरोना संकटकाल में डॉक्टर योद्धा की तरह लड़ रहे हैं। देश को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना सुबह-शाम सेवा में लगे हैं। इस अवसर पर क्लब सचिव अंजू मित्तल, स्नेह जैन, हेमा गुल्हाटी, गीता धीर, सुशीला राणा आदि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में क्लब ने जरूरतमंद महिलाओं को राशन किट का वितरण किया व संकल्प लिया की क्लब गर्ल्स गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, ऋषिकेश की एक निर्धन कन्या की 12 वीं कक्षा की पढ़ाई का खर्चा उठायेगा व आज की परिस्थिति में ऑनलाइन क्लास के लिए एक मोबाइल फोन भी दिया। इसके उपरांत इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा चारु माथुर कोठारी के नेतृत्व में नई टीम ने माँ गंगा आरती की।