व्यापारी नेता की बात का मेयर ने लिया संज्ञान, धंसी सड़क का निरीक्षण कर दिए दुरुस्त करने निेर्देश

सिंधी धर्मशाला के सामने घाट रोड की सड़क धंसने पर व्यापारी नेता पवन शर्मा ने मेयर अनिता ममगाईं को फोन पर सूचना दी। व्यापारी नेता की बात का संज्ञान लेकर मेयर अनिता ममगाईं मौके पर पहुंची और अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए।

दरअसल, कुंभ के आगाी शाही स्नान के चलते आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ने वाली है। ऐसे में घाट रोड जो शहर का व्यस्तम और त्रिवेणी घाट को जाने वाला मुख्य मार्ग है, की सड़क का धंसना चिंताजनक है। आज व्यापारी नेता पवन शर्मा ने मेयर अनिता ममगाईं को फोन पर सूचना दी। मेयर ने भी देर नहीं की और मौके पर पहुंच बेहद बारीकी से सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और जल्द सड़क को दुरुस्त करने के लिए दिशा निर्देश दिए।

वहीं, मेयर अनिता की त्वरित कारवाई पर घाट रोड़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन शर्मा व अन्य व्यापारियों द्वारा उनका आभार जताया गया।

इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एलम दास, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, पंकज शर्मा, हैप्पी सेमवाल, राकेश पाल, मोतीराम टुटेजा, संजय व्यास, प्रतीक पुंडीर, हरिशंकर मदान, राजू शर्मा, सतवीर पाल, मदन लाल जाटव, दीपक चैरसिया, शिवम टुटेजा, प्रवीण सिंह, रामकुमार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, हर्षित गुप्ता, त्रिलोक कक्कड़, मोतीराम टुटेजा, हरिशंकर मदान, रवि चैरसिया, राहुल पाल आदि मौजूद रहे।