टोल प्लाजा मामले में प्रधान संगठन को ‘‘आप’’ का नहीं, बल्कि चंद लोगों का समर्थन

टोल प्लाजा के विरोध को लेकर दो अलग-अलग जगहों पर आंदोलन चल रहा है। एक संगठन ऐसा है जो विरोध तो करना चाहता है, मगर सरकार के खिलाफ बोलना नहीं चाहता। इसमें ज्यादातर स्थानीय लोग है और प्रधान संगठन से जुड़े व्यक्ति शामिल है। वहीं, दूसरे ओर सर्वदलीय संघर्ष समिति अपना आंदोलन कर रही है, इसमें तमाम अलग-अलग संगठन अपना समर्थन दे रहे है।

अब बात आती है, आम आदमी पार्टी विधानसभा ऋषिकेश के द्वारा नेपाली फार्म टोल प्लाजा के विरोध में प्रधान संगठन को लिखित समर्थन पत्र सौंपा गया। इसमें आम आदमी पार्टी के ही विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी ने विरोध किया है। उनका कहना है कि आप पार्टी का इस समर्थन से लेना देना नहीं है। इस पार्टी के कुछ चुनिंदा लोग है, जो अपना समर्थन प्रधान संगठन को दे रहे है, आला हाईकमान की ओर से इसमें कोई निर्देश नहीं मिला है और न ही इस समर्थन पत्र पर ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं की एक राय है।