सपा की वर्चुअल मीटिंग में गरमाया महंगाई का मुद्दा, विस चुनाव पर भी हुई चर्चा

समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड की एक वर्चुअल मीटिंग सपा के प्रदेश महासचिव डॉ आर के पाठक के द्वारा आहूत की गई।

वर्चुअल मीटिंग मे प्रमुख रुप से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर महंगाई और पेट्रोल, डीजल के दामों में बेहताशा वृद्धि को लेकर सभी ने अपना पक्ष रखा। उक्त मामले पर सभी की एक राय बनी कि यह जनहित का मुद्दा है, इसे प्रमुखता से उठाया जाएगा। इसके अलावा बैठक में कोरोना काल मे जनता की परेशानियों को समझकर दूर करने को लेकर भी वार्ता हुई।

वर्चुअल बैठक में ऋषिकेश से प्रदेश सचिव एडवोकेट अतुल यादव, देहरादून से प्रदेश उपाध्यक्ष आभा बड़थ्वाल, जिला अध्यक्ष आलोक राय, पूर्व जिला अध्यक्ष गुललाफ अली, अनुराग कुकरेती, अविरल मिश्रा, शशि कुमार यादव, जेपी सक्सैना, चकराता से अर्जुन शर्मा, हरिद्वार से राजेन्द्र पाराशर, श्रवण शंखधर, रुड़की से शेख अहमद जमा, पौड़ी गढ़वाल से चन्द्रमोहन मुन्डेपी, विकासनगर से केके गौतम, उधमसिंह नगर से रवि छावड़ा, सपा उत्तराखण्ड के प्रदेश कोषाध्यक्ष एसके राय लखनऊ से वर्चुअल मीटिंग मे शामिल हुये।