जरूरतमंद महिलाओं को सेवा टीएचडीसी ने दिया निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण

ऋषिकेश। सेवा टीएचडीसी के सौजन्य से निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण महिलाओं को विभिन्न विभिन्न स्थानों पर दिया जा रहा है। सीएमआर के अंतर्गत आशीर्वाद समिति के द्वारा चलाये जा रहे निरू शुल्क सिलाई प्रशिक्षण का लाभांश महिलाएं उठा रही है।

आज टिहरी विस्थापित कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आशीर्वाद समिति के द्वारा चलाये जा रहे निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण में महिलाओं का ग्रुप बनाकर स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।

सेवा टीएचडीसी के सौजन्य से टिहरी विस्थापित की महिलाओं को 3 सिलाई मशीन व साथ ही कपड़े सिलने के आवश्यक उपकरण भी दिए गई, सिलाई कोर्स निरंतर चलता रहेगा जिससे महिलाओं की आजीविका चल सके व स्वयं को आत्मनिर्भर बना सके। ग्रुप की महिलाएं सिलाई मशीन पाकर गदगद नजर आई और आशीर्वाद समिति का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की संचालिका रूही खान व सिलाई सेन्टर का प्रशिक्षण महिलाओ को राधा सिंधवाल के द्वारा दिया गया।

टीएचडीसी की नोडल अधिकारी अनामिका ने बताए महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है बस उन्हें हुनर दिखाने की जरूरत है,उसी प्रयास में विभिन्न स्थानों पर हमारी संस्था के द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सिलाई प्रशिक्षण में सरोजिनी, बबली, मंजू, प्रीति, सुषमा, आरती, हिमा, गीता, सुनीता, बीना, संगीता, हेमलता, मनोजनी, सीमा, लीला, पूनम, बसंती, वंशिका, विनीता, लक्ष्मी आदि महिलाएं शामिल रहीं।

इस मौके पर पूर्व प्रधान मुंशी नेगी, शिवालिक भागीरथी पब्लिक के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान,विजय राणा, रूचि, पार्वती आदि मौजूद रहे।