दस हजार देने वाले एटीएम में कैश ही नही

ऋषिकेश।
बुधवार को ऋषिनगरी के एटीएम से लोगों को निराशा ही हाथ लगी। रेलवे रोड, देहरादून रोड व हरिद्वार रोड स्थित मुख्य बैंकों के एटीएम दोपहर तक कैश के अभाव में बंद रहे। लोगों को बंद एटीएम के बाहर लंबी लाइन लगाकर घंटों इंतजार करना पड़ा। गौरतलब है कि मंगलवार से रिजर्व बैंक ने लोगों को एटीएम से दस हजार रुपये निकालने की सुविधा का विस्तार कर दिया है। लेकिन ऋषिनगरी के एटीएम में कैश ही नही है। दस हजार रुपये तो दूर लोगों को जरुरत के हिसाब से जेब खर्च भी निकालना भारी पड़ रहा है।
कैश के अभाव में एटीएम में पहले आओ पहले पाओ जैसी योजना देखने को मिल रही है। बनखंडी निवासी प्रशांत पाल का कहना है कि एटीएम में कैश नही है। दस हजार रुपये की सुविधा मिलने के बाद एटीएम में कैश डालने से पहले आने वाले लोगों को तो पूरे दस हजार रुपये की धनराशि तो मिल रही है। लेकिन कैश कम होने के कारण कुछ समय बाद ही एटीएम में कैश खत्म हो जा रहा है। जिससे लोगों को खाली हाथ लज्ञैटना पड़ रहा है। ऐसा लग रहा कि जैसे पहले आओ पहले पाओ की स्कीम एटीएम में भी चल रही है।