शिक्षक दिवसः श्री भरत मंदिर स्कूल में द्वितीय राष्ट्रपति डा. राधाकृष्णन को जयंती पर किया याद

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें याद किया गया। मौके पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक ऐसे महान विभूति थे जो एक शिक्षक से राष्ट्रपति पद पर सुशोभित हुए हैं। उन्होंने जीवन में अपने कर्तव्य परायणता सिद्धांतों की पवित्रता कार्य के प्रति निष्ठा के बल से हो इतने महत्वपूर्ण पद पर विराजमान हुए हैं, हम सब का नैतिक दायित्व है कि ऐसे महान सपूत से हम प्रेरणा लेकर जीवन को आगे बढ़ाएं।

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, शिव प्रसाद बहुगुणा, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना जय कृत सिंह रावत, रंजन अंथवाल, नवीन मेंदोला, संजीव कुमार, धनंजय सिंह रांगड़, सुनील थपलियाल, विकास नेगी, रमेश बुटोला आदि ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला।
विद्यालय परिसर में एनसीसी के कैडेट्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।