ऋषिकेश में तांत्रिक की दवा पीने से कारोबारी की मौत

कष्ट दूर करने के नाम पर दी कारोबारी को थी दवा
कुछ दिनों से कारोबारी के घर आ रहा था तांत्रिक

ऋषिकेश।
ऋषिकेश में तांत्रिक की दी दवा पीने से हौजरी कारोबारी की मौत हो गई। कष्ट दूर करने के नाम पर तांत्रिक ने कारोबारी को अपने झांसे में फंसा लिया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस तांत्रिक की तलाश कर रही है। घटना से शहरवासी अचंभित हैं।
पुलिस के अनुसार मालवीय मार्ग पर हौजरी कारोबारी बालकृष्ण अरोड़ा का घर है। पिछले कुछ दिनों से एक तांत्रिक उनके घर आ रहा था, जो कष्ट से मुक्ति दिलाने की बात कहता था। कारोबारी की बेटी का विवाह ज्वालापुर हरिद्वार में हुआ है। उनका बेटी के ससुराल पक्ष वालों से विवाद चल रहा था। इससे परिवार में तनाव की स्थिति थी। इसी वजह से कारोबारी बालकृष्ण तांत्रिक के झांसे में फंस गए।

110
बुधवार रात करीब सवा दस बजे तांत्रिक उनके घर पहुंचा। कष्ट से मुक्त कराने की बात कहते हुए तांत्रिक ने कारोबारी को एक दवा की शीशी दी और उसे पीने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने तांत्रिक को कार से ड्राइवर भेजकर हरिद्वार भिजवाया। शीशी में दी दवा पीने के कुछ देर बाद कारोबारी की तबीयत बिगड़ने लगी। इसपर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कारोबारी के बेटे पंकज अरोड़ा ने कोतवाली पुलिस को तांत्रिक के खिलाफ तहरीर दी है।
सीओ चक्रधर अंथवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीसीटीवी फुटेज में तांत्रित नजर आ रहा है, लेकिन चेहरा कपड़े से ढका हुआ है। इससे उसकी पहचान करने में दिक्कत आ रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। तांत्रिक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। उधर, घटना के बाद से सरकारी अस्पताल में लोगों के आने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भी परिजनों को सांत्वना देने अस्पताल पहुंचे।