Tag Archives: web of CCTV cameras in Rishikesh

मेयर अनिता ने कोतवाली में सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

कोतवाली ऋषिकेश में नगरभर में लगे सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का आज मेयर अनिता ममगाईं ने निरीक्षण किया। मेयर ने मौके पर पुलिसकर्मियों से आवश्यक जानकारियां भी जुटाई। मालूम हो कि शहर में सभी प्रमुख चैराहों, तिराहों व मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। मेयर ने कहा कि अपराधियों पर नकैल कसने में निगम की और से लगवाए गये इन कैमरों से सहयोग मिलेगा।महापौर ने कहा कि पुलिस की इस तीसरी आंख का बड़ा महत्व है और कई बड़े अपराधों के हल में इन कैमरों की मदद मिलती है।

कोतवाली प्रभारी रितेश शाह की कार्यप्रणाली से बेहद प्रभावित नजर आई मेयर अनिता ने सभी कैमरों को दुरुस्त रखे जाने की बात कही। उन्होंने कैमरे लगाये जाने के स्थान, कैमरे की गुणवत्ता, बैकअप एवं फोकस पर विशेष ध्यान दिए जाने का सुझाव भी मौके पर दिए। बताया कि कोतवाली पुलिस के आग्रह पर नगर निगम द्वारा सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग मुख्य चैराहों-तिराहों, गलियों एवं आस्थापथ आदि ऐसे स्थानों पर लगवाए गये हैं जहां से संदिग्धों के चेहरे एवं वाहनों के नंबर आसानी से पढ़े जा सकें। इस दौरान पार्षद राजेश दिवाकर, अनिता रैेना, कमलेश जैन, विजय बडोनी, प्रदीप कोहली, विजय लक्ष्मी शर्मा, रोमा सहगल ,चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, सुनील उनियाल, राजपाल ठाकुर, राजीव गुप्ता, रणवीर सिंह, राजेश, देवदत्त शर्मा, परीक्षित मेहरा, अरविंद गुप्ता, प्रदीप हलदर, लक्ष्मी शर्मा, मन्नू कोठारी, सुजीत यादव, अक्षय मल्होत्रा, शैलेंद्र रस्तोगी आदि मौजूद रहे।