Tag Archives: weather center Dehradun

मौसम अपडेटः पहाड़ी जिलों में बारिश न होने से चारधाम यात्रा सुरक्षित

उत्तराखंड में मौसम फिलहाल साफ रहेगा। मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार, नौ अक्टूबर के बाद चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। मगर, बारिश का अभी अनुमान नहीं है। मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, दस दिनों के बाद राज्य के कुछ जिलों में मौसम में परिवर्तन हो सकते है।

राज्य का वर्तमान में अधिकतम तापमान 33-35 के बीच स्थिर चल रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 14 के आसपास है। अनलाॅक-5 के बाद पर्यटक काफी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। पर्यटकों के आगमन पर मौसम रुकावट नहीं बनेगा। वहीं, पहाड़ी जिलों में बारिश न होने से चारधाम यात्रा भी बाधित नहीं होगी।