Tag Archives: water from every house tap

हर घर नल से जल को ध्यान में रखें अधिकारी, पेयजल संकट न होः त्रिवेन्द्र

गर्मियों के सीजन को देखते हुए जनसाधारण को पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिन स्थानों व बस्तियों में पेयजल संकट रहता है, उन्हें चिन्हित कर पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था भी कर ली जाए। यह निर्देश सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पेयजल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को बैठक के दौरान दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ’हर घर नल से जल’ योजना को समयबद्धता से पूरा किया जाना है। इसके लिये वर्कआउट कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जल निगम और जल संस्थान समन्वय से कार्य करें। लोगों को गुणवत्तायुक्त पेयजल मिल सके, इसके लिए सुनियोजित तरीके से काम करते हुए कार्यकुशलता में सुधार लाया जाए। बैठक में सचिव पेयजल नितेश झा सहित पेयजल निगम और जल संस्थान के अधिकारी उपस्थित थे।