Tag Archives: Wadia Institute Dehradun – Chief Justice- High Court-petitioner- existence of lake-Ganges river – Gomukh

प्रत्येक तीन माह में गोमुख की रिपोर्ट हाईकोर्ट को देनी होगी

वाडिया इंस्टीट्यूट देहरादून को हर तीन माह में गोमुख की रिपोर्ट उच्च न्यायालय को देनी होगी। इसके लिये न्यायालय ने वाडिया इंस्टीट्यूट को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान की मदद लेने को कहा। न्यायालय ने साफ किया है कि हर तीन माह में गोमुख का दौरा कर रिपोर्ट सौंपनी होगी।

मुख्य न्यायाधीश केएम जोसफ व न्यायधीश शरद कुमार शर्मा की खंडपीठ ने जनहित याचिका को निस्तारित करते हुये कहा कि यदि गोमुख में अस्थाई झील बनी है, तो उसे वैज्ञानिक तरीके से हटाया जाए। साथ ही एकत्रित मलबे को हटाने के आदेश पारित किए हैं। उच्च न्यायालय नैनीताल में दिल्ली निवासी अजय गौतम ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि गोमुख में करीब डेढ़ किमी एरिया में 30 मीटर ऊंची व ढाई सौ मीटर चौड़ाई में हजारों टन मलबा जमा है। वहां डेढ़ किमी दायरे में झील बन गई है, जिससे कभी भी केदारनाथ जैसी आपदा आ सकती है।

याचिकाकर्ता का कहना था कि सरकार द्वारा अपने जवाब को सिर्फ झील तक फोकस रखा है। उस समय झील का निरीक्षण व सर्वेक्षण तब किया गया जब झील पूरी तरह बर्फ से ढकी थी, जबकि सही मायनों में निरीक्षण मई-जून में किया जाना चाहिए।

याचिकाकर्ता ने इनपुट एजेंसियों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि वहां हजारों टन मलबा जमा है और ग्लेशियर प्रत्येक वर्ष पिघल रहा है। झील ने वहां अपना स्वरूप ले लिया है। इस वजह से गंगा नदी का अस्तित्व खतरे में है। याचिका में मलबे के निस्तारण की मांग की गई है। खंडपीठ ने जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया और प्रत्येक तीन माह में गोमुख के निरीक्षण व सर्वेक्षण की रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करने के आदेश पारित किए हैं।