Tag Archives: Vikram Tempo Federation

कैबिनेट मंत्री से विक्रम टैम्पो महासंघ ने की टैक्स में छूट व आर्थिक मदद की मांग

उत्तराखंड प्रदेश विक्रम टैम्पो महासंघ ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को ज्ञापन सौंपा। महासंघ अध्यक्ष विनय सारस्वत ने कहा कि कोरोनाकाल ने सभी प्रकार के व्यवसायों को ठप कर दिया है। परिवहन व्यवसाय भी पूरी तरह से ठप पड़ा है। इसके चलते व्यवसाय से जुड़े ऑटो, विक्रम चालक व मालिक भी परेशान हैं। उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।

बीते सवा साल से चल रही इस महामारी ने वाहन चालकों व मालिकों की आर्थिक स्थिति खराब कर दी है। उन्होंने कहा कि वाहनों पर लिए गए ऋण की किस्तों को आगे बढ़ाया जाए, परिवहन संबंधित दस्तावेजों पर विलंब शुल्क नहीं लेने, विक्रम व ऑटो वाहनों के टैक्स, इंश्योरेंस, परमिट आदि की अवधि को एक साल के लिए बढ़ाने, ऑटो व विक्रम मालिक और चालकों को आर्थिक मदद देने की मांग की। मौके पर उत्तराखंड विक्रम मालिक चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष टीएस भंडारी, देवभूमि ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र लांबा, विक्रम मालिक एवं चालक एसोसिएशन के सचिव सुनील कुमार, पंकज वर्मा, ऑटो रिक्शा एसोसिएशन त्रिवेणी घाट के अध्यक्ष सोहन आदि उपस्थित थे।