Tag Archives: vikram driver

उत्तराखंड विक्रम टैम्पो महासंघः बर्तन बजाकर दर्ज कराया विरोध

उत्तराखंड विक्रम टैम्पो महासंघ के आह्वान पर विक्रम और टैम्पो चालक और स्वामियों ने बर्तन बजाकर प्रदर्शन किया। महासंघ अध्यक्ष मंहत विनय सारस्वत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते परिवहन व्यवसाय पूरी तरह से ठप है। चालक व वाहन स्वामी के समक्ष रोजी रोटी का संकट हो गया है। बीते सवा साल से कोरोना के कहर से व्यवसाय प्रभावित है। प्रदेश के पूर्व सीएम ने विक्रम व ऑटो चालकों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा भी की थी, लेकिन आज तक चालकों को आर्थिक मदद नहीं मिली है। सरकार विक्रम और ऑटो चालकों की उपेक्षा कर रही है।

मुनिकीरेती विक्रम यूनियन के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि आज परिवहन संस्थाओं से जुडे लोग अपने परिवार को पालने के लिए आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। लेकिन सरकार किसी तरह की मदद करने की बजाए उल्टा पुलिस प्रशासन के जरिए प्रताड़ित करवा रही है। थ्रीविलर यूनियर के अध्यक्ष राजेन्द्र लाम्बा ने कहा कि सरकार को शीघ्र ही निर्णय लेकर परिवहन व्यवसाइयों की मदद करते हुए मालिक एवं चालको को आर्थिक सहायता देनी चाहिए।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि परिवहन संस्थाओं की मांगे जायज हैं। प्रदर्शन करने वालों में विक्रम युनियन ऋषिकेश के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सजवाण, कोषाध्यक्ष हरिमोहन, सुरेश जाटव, रामझूला विक्रम यूनियन महासचिव पंकज वर्मा, उपाध्यक्ष अमित पाल, द्वारिका प्रसाद, फेरू जगवानी, श्रीनिवास पाण्डेय, ओमप्रकाश गुप्ता, विजय नेगी, नंदकिशोर जाटव, रूकम पोखरियाल, इकबाल हसन, चंदन सिंह आदि शामिल थे।