Tag Archives: V and VIII board examination

संस्कृत विद्यालय खोलने को मदद देगी सरकार : नैथानी

हर ब्लॉक में पांच संस्कृत विद्यालय खोलने की योजना

ऋषिकेश।
अब प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर संस्कृत विद्यालय खुलेंगे। सरकार संस्कृत विद्यालय चलाने के लिए आर्थिक मदद देगी। शत्रुघ्न घाट मुनिकीरेती में प्रबंधकीय शिक्षक संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने यह बात कही।
संविदा संस्कृत शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी का सम्मान समारोह आयोजित किया। संविदा संस्कृत शिक्षकों की मांग पर सरकार ने प्रतिमाह पंद्रह हजार रुपये मानदेय के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। पहले चरण में 96 संविदा शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। समारोह में शिक्षा मंत्री ने कहा कि कैबिनेट की अगली बैठक में छूटे 120 शिक्षकों के लिए भी प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार नए विद्यालयों के लिए ग्रांट देने की तैयारी कर रही है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में धरातल पर कार्य हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार में जो कार्य हुए हैं, वह किसी ओर सरकार में नहीं हुए। सरकार प्रदेश के हर ब्लॉक में पांच संस्कृत विद्यालय खोलने की योजना बना रही है। इस मौके पर महंत मनोज द्विवेदी, रमा बल्लभ भट्ट, जनार्दन कैरवान, विनायक भट्ट, सुभाष डोभाल, जितेन्द्र भट्ट, राकेश सेमवाल, नवीन पंत, डॉ. अनिल शुक्ला, पुरुषोत्तम कोठारी, सूरज बिज्जलवाण, शुरवीर गुसाईं, डॉ. राजे नेगी, सुनील थपलियाल आदि उपस्थित थे।
103
पांचवीं और आठवीं में बोर्ड परीक्षा का प्रस्ताव
ऋषिकेश। शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश की कैबिनेट बैठक में संस्कृत को बढ़ावा देने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। उन्होंने पांचवीं व आठवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा को लेकर केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की बात कही। बताया कि नई शिक्षा नीति को लेकर केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।