Tag Archives: Uttaranchal Punjabi Mahasabha Rishikesh

पंजाबी महासभा ने गुरू गोविंद सिंह के साहिबजदों के बलिदान को किया स्मरण

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ऋषिकेश की महिला सदस्यों ने शहीदीं दिवस के उपलक्ष्य में गुरू गोविंद सिंह के साहिबजदों के बलिदान को स्मरण किया। महिला टीम की अध्यक्ष नीलम खुराना ने कहा कि गुरू के साहिबजदों का बलिदान हमें बहुत प्रेरित करता है, उन्होंने टीम के सदस्यों को उनके पदचिन्हों पर चलने को कहा। बताया कि सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादे मुगल साम्राज्य के अधीनता वाले प्रस्ताव को स्वीकार न करके संपूर्ण देशवासियों की आजादी के प्रति समर्पण भाव को रखते हुए अपने जीवन को बलिदान कर दिया था, ऐसे अमूल्य बलिदान को कभी भी किसी भी युग में भुलाया नहीं जा सकता है।

संपूर्ण समाज को इन महान पुरूषों और उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर भारतवर्ष की अखंडता और संप्रभुता के लिए सदैव अपने प्राणों के बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर कैप्टन खुराना, सीमा खुराना, गीतू पाहवा, रिचा कुमार, सिमरन गाबा, कल्पनाशर्मा, अंशुल आहूजा, रितु भोला, किरन गुरेजा, नीलू कथूरिया, केवल लांबा, प्रदीप कोहली, गगनदीप, मदनमोहन शर्मा, अजय कालरा, अमृतलाल कालरा, ज्योति शर्मा, प्रतीक कालरा, धीरज चतरथ, हरीचरन आदि उपस्थित रहे।