Tag Archives: Uttarakhand with Sanskrit

एनएसएस शिविर का तीसरा दिनः स्वयंसेवियों ने नशे के खिलाफ डोर टू डोर भरवाए संकल्प पत्र

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय दिवस पर जनपद समन्वयक डीआर रवी ने शिविर का निरीक्षण किया। स्वयं सेवकों राष्ट्र सेवा योजना के महत्व पर उन्होंने कहा कि यह समाज से जुड़ने का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण साधन है। एक स्वयंसेवी के अंदर एक निष्ठा की भावना से काम करने एवं समाज सेवा की प्रेरणा होना चाहिए, तभी वह एक अच्छा समाजसेवी कहलाएगा।

शिविर में नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड के उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्वयं सेवियों ने घर-घर जाकर संकल्प पत्र भरवाए कि समाज से नशा झ ऐसी कुरीति को दूर करने के लिए सभी मिलकर प्रयास करेंगे।

बौद्धिक सत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने समसामयिक विषयों पर अपने रचनाएं प्रस्तुत की है तथा उद्देश्य परख रचनाओं को स्वयंसेवकों देने का कार्य किया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ममता जोशी, स्नेहा बेटियों पर प्रेरक रचना सुनाई और ऋतुराज वसंत के स्वागत पर अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, शिवप्रसाद बहुगुणा, नवीन मेंदोला, धनंजय रागड़, नीलम जोशी, सुशीला बडथ्वाल, सुनील थपलियाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जयकृत रावत, सोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।