Tag Archives: uttarakhand news in uttarakhand

पेटीएम ऐप से किजिए बिजली, पानी अन्य बिलों का भुगतान

उत्तराखंड के निवासी अपने सभी आवश्यक बिलों का भुगतान पेटीएम ऐप पर कर सकते हैं। इससे उत्तराखंड जल संस्थान के पानी का बिल, क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान, मोबाइल एवं डीटीएच को रिचार्ज, अपार्टमेंट के मेंटेनेंस बिल का भी पेमेंट कर सकते हैं।

पेटीएम ने हाल ही में “स्टे ऐट होम एसेंशियल पेमेंट फीचर” से यूजर इंटरफेस को नया रूप दिया है। अब लोगों की हर तरह के बिलों का भुगतान करने की सभी जरूरतें सिंगल प्लेटफॉर्म पर पूरी हो सकती हैं। पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित वीर ने कहा, “हमारी टीम ने घर से काम करने के मौके का फायदा यह समझने के लिए किया है कि किस तरह हम उत्तराखंड के लोगों की मदद कर सकते हैं। हमने पेटीएम ऐप के इंटरफेस को नए सिरे से सुधारा है, ताकि उत्तराखंड के लोग आवश्यक पेमेंट आइकन को आसानी से देख सकें। इस तरह वह घर से बाहर निकलने और कोरोना वायरस की चपेट में आने के जोखिम से बचे रह सकते हैं। हम अपने ऐप पर 50 राष्ट्रीय और प्रादेशिक अखबारों के ई-पेपर संस्करण को पढ़ने की सुविधा भी लोगों को मुहैया करा रहे हैं। हमारे सेल्फ एसेसमेंट टूल की मदद से, यूजर वायरस के रिस्क फैक्टर की जांच कर सकते हैं और सुरक्षित रहने के लिए सभी जरूरी कदम उठा सकते हैं।”

हाल के कुछ हफ्तों में, पेटीएम ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए कई पहल की है। कंपनी पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए डोनेशन इकट्ठी कर रही है। इसके अलावा, कंपनी मजदूरों के लिए भोजन का प्रबंध करने के लिए भी डोनेशन जुटा रही है और इसके लिए केवीएन फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रही है।