Tag Archives: Union Ministry of Home Affairs

उत्तराखंड में तीन चरणों में खुलेंगे विद्यालय, प्रथम चरण में नौ से 12वीं कक्षा शामिल

उत्तराखंड में विद्यालय तीन चरणों में खुलेंगे। राज्य सरकार ने विद्यालय खोलने को लेकर फैसला किया है। इसके लिए सात दिन के भीतर जिलाधिकारी अपनी रिपोर्ट देंगे। यह बात बैठक के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कही। उन्होंने कहा कि पहले चरण में कक्षा 9 से 12 तक, दूसरे चरण में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को और तीसरे चरण में पांचवीं तक स्कूलों को खोला जाएगा। जिलाधिकारी की रिपोर्ट के बाद बाद कैबिनेट में यह निर्णय लिया जाएगा।

अनलॉक-पांच को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। केंद्र ने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति दी है। यह गाइडलाइन रात्रि जारी होने की वजह से प्रदेश में गुरुवार तक व्यवस्था पूर्ववत रहेगी। प्रदेश सरकार ने 30 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया था। केंद्र के निर्देशों के मुताबिक आगे इस संबंध में राज्य सरकार को खुद फैसला लेना है।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि स्कूलों को खोलने के बारे में हर जिले से फीडबैक लिया जाएगा। इस संबंध में सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद तय होगा कि 15 अक्टूबर से स्कूल खोले जाएं या नहीं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 9वीं से 12वीं तक कक्षाएं चलेंगी, जबकि दूसरे चरण में छठी से 8वीं तक कक्षाएं शुरू की जाएंगी। आज शासन और विभाग की बैठक में जिलों से फीडबैक लेने का निर्णय लिया गया।