Tag Archives: Trenching Ground in Rishikesh

उत्तराखंड जन विकास मंच ने की आबादी क्षेत्र से दूर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने की मांग

उत्तराखंड जन विकास मंच ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला है। मंच लाल पानी बीट स्थित गुलरानी क्षेत्र में ट्रंचिंग ग्राउंड स्थापित करने के प्रस्ताव से नाराज है। उन्होंने आबादी क्षेत्र से दूर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने की मांग की।
शुक्रवार को उत्तराखंड जन विकास मंच ट्रंचिंग ग्राउंड विरोध संघर्ष समिति ने गुमानीवाला में हस्ताक्षर अभियान चलाया। मंच अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों को दरकिनार करते हुए आबादी क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इसके चलते भविष्य में पानी, मिट्टी और वायु दूषित हो जाने के कारण भावी पीढ़ी को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए मंच इसका पुरजोर विरोध करता है। समिति सह संयोजक मनोज गुसाईं ने कहा कि मंच द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोधस्वरूप तथा जन जागरूकता के लिए साप्ताहिक हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया है। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहले ही दिन अपना समर्थन प्रदान किया है।
इस दौरान लेखराज भंडारी, जनार्दन नवानी, वीर सिंह नेगी, विनोद पोखरियाल, देवेंद्र दत्त बेलवाल, गुमान सिंह बुटोला, सुंदर सिंह, नत्थीलाल सेमवाल, रोहित सिंह नेगी, उमेद गुनसोला, सुंदर सिंह, हंसराम तिवारी, सौरव बहुगुणा, वासु रावत, विपिन कुमार, राहुल त्रिपाठी, महेश कुमार, नवीन देशवाल, हरिनारायण, आर्यन क्षेत्री, सुखदेव तिवारी उपस्थित रहे।

आबादी क्षेत्र में ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने का विरोध, ज्ञापन सौंपा

उत्तराखंड जन विकास मंच ने लाल पानी बीट स्थित गुलरानी क्षेत्र में प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध किया है। मंच सदस्यों ने नगर निगम प्रशासन पर स्थानीय लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने उत्तराखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के … अधिक पढ़े …