Tag Archives: Toll Plaza in Lachhiwala

छिद्दरवाला में टोल प्लाजा का विरोध शुरू, कांग्रेस महासचिव, एआईसीसी सदस्य सहित जिपंस ने उठाई आवाज

छिद्दरवाला में बनने जा रहे टोल प्लाजा का विरोध अब तेज हो गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसके विरोध में आवाज उठाई है यहां टोल प्लाजा को सही नहीं बताया है।

आज कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला छिद्दरवाला पहुंचे। यहां प्रदेश महासचिव ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों से वार्ता की। एनएच के अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि यह केंद्र सरकार के नियमों के तहत कार्य किया जा रहा है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि एक तरफ ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लोग लच्छीवाला में बने टोल प्लाजा से परेशान हैं। अब वही केंद्र सरकार एक और टैक्स ऋषिकेश विधानसभा वासियों के ऊपर लगाने जा रही है। कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा बनने के बाद श्यामपुर, रायवाला, छिद्दरवाला, हरिपुरकलां में रहने वाले तमाम लोगों को रोजमर्रा के काम से जाने पर भी टोल प्लाजा में पैसे देने पड़ेंगे। कहा यह अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण है एक तरफ कोरोना की महामारी से लोगों की कमर टूटी हुई है दूसरी तरफ इस तरह के जजिया कर लगाना शायद इस सरकार की आदत बन गई है।

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि छिद्दरवाला टोल प्लाजा को अभिलंब स्थगित न करने पर कांग्रेस पार्टी इसके लिए आंदोलन करने पर बाध्य होगी। इस दौरान साहब नगर प्रधान ध्यान सिंह असवाल सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बर्दाश्त नहीं किया जा जाएगा छिद्दरवाला में टोल प्लाजाः जयेंद्र रमोला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के अन्तर्गत नेपाली फार्म के नजदीक हाइवे प्राधिकरण द्वारा टोल प्लाजा बनाने की तैयारी चल रही है। जो कि सही नहीं है जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी। कहा कि सरकार लगातार जन विरोधी निर्णय लेकर आम जन को हर रूप से तोड़ने का काम कर रही है। पहले ही सरकार द्वारा बिजली, पैट्रोल, डीजल, रसोई तेल, सिलेंडर सहित कई रोजमर्रा की चीजों के दामों में वृद्धि कर दी है और जहां पूर्व में डोइवाला में टोल प्लाजा लगाकर वसूली की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ किलोमीटर में ही फिर से टोल प्लाजा लगवाने की तैयारी सरकार ने कर ली है जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अगर सरकार इसको रोकने काम नहीं करेगी तो हमें मजबूरन सड़कों पर बैठकर व उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। कहा कि जल्द ही इसमें रणनीति तय कर आंदोलन शुरू किया जायेगा।

जिपंस संजीव चौहान ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे टोल प्लाजा का प्रस्ताव निवेश करने को लेकर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान द्वारा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को एक पत्र लिखा गया। पत्र में केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया है कि हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेपाली फार्म के पास बन रहे टोल प्लाजा से स्थानीय लोगों को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ेगा। साथ ही अवगत कराया कि उक्त स्थान पर टोल प्लाजा बनने से कई ग्राम सभाओं का संपर्क टोल टैक्स देकर साधना पड़ेगा। आबादी भरे क्षेत्र में टोल प्लाजा बनने से स्कूली छात्र – छात्राओं, बीमार व्यक्ति एवं नौकरी के लिए लालतप्पड इंडस्ट्रियल एरिया में जाने वाले लोगों को टोल टैक्स देकर रोजी-रोटी का साधन जुटाना पड़ेगा।

जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से निवेदन किया है और उम्मीद जताई है कि टोल प्लाजा उक्त स्थान पर नहीं बनाया जाएगा।