Tag Archives: Toilet from Ministry of Urban Development

तहसील परिसर पर मेयर ने किया हाईटेक शौचालय का शिलान्यास

ऋषिकेश नगर निगम की प्रथम मेयर अनिता ममगाईं ने तहसील परिसर पर हाईटेक शौचालय का शिलान्यास किया। स्वच्छ भारत मिशन एवं 14वें वित्त आयोग की मदद एवं शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से स्व. बडोनी चैक पर भी शौचालय का जीर्णोद्धार कर उसे जनता के सुपुर्द किया।

निगम अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की मौजूदगी में मेयर अनिता ने तहसील में तीस वर्षों के मेंटेनेंस एग्रीमेंट के साथ हाईटेक शौचालय का शिलान्यास किया। मेयर अनिता ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की मुख्य द्वार कहीं जाने वाली तीर्थ नगरी जोकि पर्यटन के लिए भी समूची दुनिया में एक विशेष पहचान रखती है, पिछले कई वर्षों से शौचालयों की कमी से जूझ रही थी। तीर्थाटन एवं पर्यटन के लिए आने वाले लोगों को इसकी वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। खास तौर पर महिलाएं इसकी वजह से परेशान रहती थी। जिसको देखते हुए नगर निगम द्वारा देवभूमि की अंतरराष्ट्रीय ख्याति के अनुरूप यहां पर हाईटेक शौचालयों का निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया था जिसके तहत प्रथम चरण में ऋषिकेश निगम के सात महत्वपूर्ण स्थानों पर फाइव स्टार होटलों के शौचालयों की तर्ज पर पर सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे जहां शौच मुक्त भारत का सपना साकार होगा वहीं शहर की जनता के साथ यहां वर्षभर आने वाले सैलानियों को भी इसका लाभ मिलेगा।मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि अच्छे शौचालय देने का वायदा उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। योजना को जमीनी धरातल पर लाने के लिए कार्य प्रारंभ हो गया है। दो माह के भीतर ही इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करा दिया जाएगा।

मौके पर सुरभि लोक संस्था के चेयरमैन आशीष तिवारी, एसएनए ऐलम दास, विनोद लाल, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, पार्षद राकेश मियां, विजय बडोनी, अनीता रैना, कमलेश जैन, कमला गुनसोला, लक्ष्मी रावत, भगवान सिंह पंवार, देवेन्द्र प्रजापति, मनीष शर्मा, जगत सिंह नेगी, शकुंतला शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सजवान, सचिव सुनील नवानी, सुनील उनियाल, राजपाल ठाकुर, मन्नू कोठारी, अनिकेत गुप्ता, राजेश भट्ट, नेहा नेगी, राकेश पारछा, परीक्षित मेहरा, देवेंद्र दत्त कुरियाल, सुभाष भट्ट, अतुल यादव, धीरज डोभाल आदि मौजूद रहे।