Tag Archives: The winner will be awarded the National Grappling

9वीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

ऋषिकेश।
दिल्ली में हुई 9वीं ग्रैपलिंग प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में स्वीकृति रावत और कैडेट्स ग्रुप में मुस्कान सेठी को बेस्ट फाइटर का खिताब मिला है। रविवार को ऋषिकेश में प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। 105
प्रतियोगिता नौ से 11 अगस्त को दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियिम में आयोजित हुई। अंडर.10 बालिका 25 किलो भार वर्ग में अक्षिता और 38 किलो भार वर्ग में कृतिका अग्रवाल ने स्वर्ण पदक जीता। इसी आयु के बालक वर्ग में गुरुप्रताप ने रजत पदक जीता। 10 वर्ष आयु के 30 किलो में अपूर्व सेमवाल ने स्वर्ण, 25 किलो में उर्मिनेश ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 12 आयु वर्ग 52 किलो में सधन्य ध्यानी और 60 किलो में अनंत ग्वाड़ी ने भी कांस्य पदक जीता। 11 वर्ष आयुवर्ग 35 किलो में स्वीकृति रावत ने स्वर्ण, इसी वर्ग के 55 किलो में विवेश सिंह ने स्वर्ण, 14 आयु वर्ग 38 किलो में इंशिता अग्रवाल ने कांस्य, 45 किलो में मुस्कान सेठी ने स्वर्ण, कुणाल और सागर गर्ग ने रजत जीता।
19 वर्ष आयु वर्ग के 77 किलो में शुभम चौहान ने स्वर्ण और आयुष चौहान ने कांस्य पदक जीता। इसी आयु वर्ग के 66 किलो में पंकज बिष्ट ने कांस्य पदक अपने नाम किया। सीनियर महिला वर्ग के 65 किलो में श्वेता शर्मा ने रजत, 71 किलो में विनीता तिवारी ने रजत और कनिका तिवारी ने कांस्य पदक जीता। रविवार को हरिचन्द बालिका इंटर कालेज में विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने विधायक निधि से एक लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

साउथ एशियन प्रतियोगिता में खेलेगें विजेता
कोच विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को नेपाल में अगले महीने होने वाली साउथ एशियन ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक मदनमोहन शर्मा, सभासद अरविन्द जैन, रवि जैन, अनिल ध्यानी, यज्ञव्रत्त शर्मा, महावीर चौहान, चंद्रमोहन तिवारी, करुणानिधि पांडेय, दिनेश सिंह राणा आदि उपस्थित थे।