Tag Archives: the Ganges sanitary survey and awareness campaign

गंगा प्रदूषण के सचित्र तथ्य जुटाएगी एबीवीपी

एबीवीपी का स्वच्छता सर्वेक्षण एवं जनजागरण अभियान 19 से
गंगोत्री धाम से शुरू होगा अभियान, 27 अक्तूबर तक चलेगा

ऋषिकेश।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गंगा स्वच्छता सर्वेक्षण एवं जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है। अभियान 19 अक्तूबर को गंगोत्री धाम से आरम्भ होगा, जिसमें एक टीम गंगा प्रदूषण के कारणों की पड़ताल करेगी। साथ ही इसके सचित्र तथ्य जुटाएगी।
अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को आयोजित बैठक में गंगा स्वच्छता सर्वेक्षण एवं जनजागरण अभियान की रूपरेखा तैयार की गई। पदाधिकारियों ने बताया कि 19 से 27 अक्तूबर तक चलने वाले अभियान का श्रीगणेश गंगोत्री धाम में होगा। यात्रा मार्ग में जन-जन को गंगा की स्वच्छता के लिए प्रेरित और जागरूक किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य गंगा में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हो रहे प्रदूषण के सचित्र तथ्य जुटाना है।
108
एबीवीपी के गढ़वाल संभाग सप्रमुख रवि थपलियाल ने बताया कि अभियान यात्रा 24 अक्तूबर का परमार्थ निकेतन पहुंचेगी, जहां यात्रा में शामिल कार्यकर्ता गंगा आरती में हिस्सा होंगे। 25 अक्तूबर को सुबह परमार्थ निकेतन और आसपास के घाटों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा। बैठक में एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री धीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला सहसंयोजक अंकित पंवार, तहसील संयोजक विनोद चौहान, अभिषेक रावत, मोहत तिवारी, प्रभात उनियाल, शिवा बत्रा, नरेन्द्र गौतम, अमित गांधी, अमन सकलानी, शिखर मिश्रा, ऋषि जायसवाल, विकास चौहान, नेहा नेगी आदि उपस्थित थे।

अभियान पर तैयार होगी डॉक्यूमेंट्री
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से गंगा स्वच्छता सर्वेक्षण एवं जनजागरण अभियान के दौरान डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी तैयार की जाएगी। इसमें गंगा के महत्व, उसके असल सौंदर्य, उसमें प्रवाहित हो रही गंदगी और उसके कारण भी स्पष्ट दिखाए जाएंगे।