Tag Archives: The five-day training women

महिलाओं को दिए जा रहे आत्म सुरक्षा के टिप्स

ऋषिकेश।
बेटियां भी अपनी सुरक्षा कर सकती हैं। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षण की आवश्यकता है। यह बात पौड़ी जिले की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कही। एसएसपी ने परमार्थ निकेतन योगा हॉल में पांच दिवसीय महिलाओं के लिए आयोजित आत्म सुरक्षा शिविर का शुभारंभ किया। 105
गुरूवार को प्रशिक्षित टीचरों ने परमार्थ निकेतन में महिलाओं व छात्राओं को आत्म सुरक्षा के टिप्स देने प्रारंभ कर दिए हैं। एसएसपी पौड़ी निवेदिता कुकरेती के निर्देश पर आयोजित पांच दिवसीय शिविर में क्षेत्र की महिलाओं व छात्राओं को बिना हथियार के आत्म सुरक्षा करने के बारे में बताया जाएगा। शिविर का उद्देश्य महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना है। शिविर के पहले दिन महिला मंगल दल की महिलाओं व यमकेश्वर क्षेत्र के विद्यालय की छात्राओं को आत्म सुरक्षा के बारे में बताया गया। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रशिक्षत गेस्ट टीचरों के माध्यम से इस शिविर में भाग ले रही छात्राओं व महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। बताया कि शिविर में क्षेत्र के विद्यालय की लगभग 190 छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। जिन्हें योग भी सिखाया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्ष सरोजनी कैंतुरा, नगर पंचायत अध्यक्ष शकुंतला राजपूत, इंद्र प्रकाश अग्रवाल, माधव अग्रवाल, देवेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष भरत लाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष आदेश तोमर, मनीष राजपूत, देवेंद्र, अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।