Tag Archives: the drug spraying

रियल एस्टेट एसोसिएशन ने शहर में दवा छिडकाव की

ऋषिकेश।
शहर में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और टाइफाइड फैलने पर नगर पालिका ऋषिकेश भले ही हरकत में न हो, लेकिन रियल एस्टेट कारोबारी इसकी रोकथाम के लिए आगे आए हैं। रविवार को रियल एस्टेट एसोसिएशन ने शहर में दवा छिडकाव की। एसोसिएशन पूरे सप्ताहभर शहर में दवा का छिडकाव कराएगी। 101
शहर में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और टाइफाइड पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीमार लोगों से सरकारी और निजी अस्पताल अटे पड़े हैं। बीमारी बढ़ने के बावजूद नगर पालिका कीटनाशक दवा का छिड़काव करने को लेकर गंभीर नहीं है। रविवार को रियल एस्टेट एसोसिएशन ने शहर में दवा का छिडकाव कराया। शहर के तिलकमार्ग, मनीराम मार्ग, हीरालाल मार्ग, गोविन्द नगर मार्ग, पुराना रोडवेज अड्डं में दवा का छिड़काव किया गया। रियल एस्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने कहा कि शहर में संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। इसलिए एसोसिएशन ने शहरहित में दवा का छिडकाव कराने का निर्णय लिया है।
इस दौरान उपाध्यक्ष दीपक चुग, संजय व्यास, प्रदीप दुबे, विरेन्द्र जोशी, हरेन्द्र रावत, धीरज मखीजा, सरदार मंगा सिंह, नितिन गुप्ता, नवीन भट्ट, निशांत मलिक, मानव जौहर, अनिल कुकरेती, विवेक तिवारी, दीपक थापा, गोपाल सती, निपुण गुप्ता, कोमल सिंह, अशोक पाल, विशाल कक्कड़, राजेश अरोड़ा, अजीत कालरा, प्रदीप गुप्ता, नितिन गावड़ी आदि मौजूद थे।