Tag Archives: teenagers will get corona vaccine

3 जनवरी को एसबीएम इंटर कॉलेज में किशोरों को लगेगी कोविड वैक्सीन

तीन जनवरी को 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों को कोविड वैक्सीन उनके स्कूल में ही लगेगी। इसके तहत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वाधिक छात्र संख्या वाले एसबीएम इंटर कॉलेज में पहुंचकर तैयारियों को जायजा लिया। साथ ही स्कूल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

शनिवार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना टीम के साथ हरिद्वार रोड स्थित एसबीएम इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत के साथ कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। कॉलेज में वैक्सीनेशन रूम बनाने के लिए रूम चिह्नित किया गया। नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि वैक्सीनेशन रूम ऐसी जगह बनेगा, जहां वैक्सीनेशन के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। बताया कि वैक्सीनेशन को एक उत्सव के रूप में मनाने की भी योजना बनाई गई।
विद्यालय के नोडल अधिकारी रंजन अंथवाल ने विद्यार्थियों को बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। यह केवल एक इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने वाली प्रक्रिया है। विद्यालय में लगभग 1250 छात्र-छात्राओं का वैक्सीनेशन होना है। मौके पर उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, डा. सुनील दत्त थपलियाल, प्रवीन रावत, विकास नेगी, धनजंय रांगड़, रमेश बुटोला आदि मौजूद रहे।