Tag Archives: Surprise campaign

सिविल वर्दी में पुलिस करेगी छापेमारी की कार्रवाई

कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया है। टीम संवेदनशील स्थानों पर औचक अभियान चलाएगी। यही नहीं पुलिस सिविल वर्दी में भी कार्रवाई करेगी।
शहर में पुलिस की आंख में अवैध शराब के कारोबार को करने वाले तस्करों की अब खैर नहीं है। पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन कर लिया है। जिसका काम संवेदनशील स्थानों व सूचना मिलने पर कारोबारियों की धरपकड़ करना होगा। तीर्थनगरी में चंद्रभागा, चंद्रेश्वरनगर, शांतिनगर, जाटव बस्ती, छोटी सब्जी मंडी, बनखंडी, बस अड्डे, आईडीपीएल, श्यामपुर, रूषाफार्म, गुमानीवाला आदि क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार की शिकायत मिल रही है। लेकिन अब अवैध करोबार पर लगाम कसने के लिए कोतवाली पुलिस मुस्तैद हो चुकी है। कोतवाल वीसी गोसाईं ने बताया कि पुलिस सिविल वर्दी में भी संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई करेगी। पुलिस पूर्व से ही अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने का कार्य कर रही है। यह कार्य एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीम में एसएसआई गजेंद्र बहुगुणा, योगेश कुमार, कांस्टेबल नवनीत सिंह, राजाराम डोभाल, देवेंद्र चौधरी आदि शामिल हैं।