Tag Archives: student union poll notification

11 अगस्त को छात्र संघ चुनाव

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद आचार संहिता प्रभावी
ऋषिकेश।
बुधवार को पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (स्वायतशासी) में छात्र संघ चुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया। घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 11 अगस्त को मतदान, मतगणना व शपथ ग्रहण होगा, जबकि आज से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरु हो जायेगी। चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद महाविद्यालय में आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
छात्र संघ चुनाव को लेकर बुधवार को स्थिति स्पष्ट हो गई। मुख्य चुनाव अधिकारी एमपी नगवाल ने बुधवार को छात्र संघ चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया। डॉ. नगवाल ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के एक व कार्यकारिणी सदस्यों के छह पदों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। 11 अगस्त को सुबह 8 से 1 बजे तक मतदान, दोपहर 2 बजे के बाद मतगणना व परिणाम घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण कराना सुनिश्चित किया जायेगा। जबकि आज (गुरुवार) से नामाकंन पत्रों की बिक्री शुरु कर दी जायेगी।
वहीं, बुधवार को महाविद्यालय में संभावित प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन किया। एनएसयूआई, छात्र एकता मंच व आर्यन ने अपने दावेदारों के साथ प्रचार किया। महाविद्यालय का माहौल पूरी तरह से चुनावी रंग में नजर आया। प्रचार के दौरान समर्थक अपने प्रत्याशी की टी-शर्ट पहने हुए थे। वह नारेबाजी के साथ छात्रों से वोट देने की अपील कर रहे थे। प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने बताया कि छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होंने छात्रों से इसके पालन करने की अपील की।

दीपक रावत आर्यन के उम्मीदवार
ऋषिकेश। नगर अध्यक्ष अक्षय मल्हौत्रा ने बताया कि दीपक रावत छात्र संघ चुनाव में आर्यन के महासचिव पद के प्रत्याशी होंगे। उन्होंने पूर्व की भांति महासचिव पद जीतने का दावा किया। इस मौके पर निर्वतमान महासचिव रोहित राणा, शैलेश बड़थ्वाल, विवेक शर्मा, नितिन शर्मा, सागर सिंह, शिवम भारद्वाज, दीपक वर्मा आदि मौजूद थे।