Tag Archives: Stray Animals in Munikirati

पालिका की बोर्ड बैठक में गूंजा निगम के आवारा पशुओं का मुद्दा

नगर पालिका परिषद मुनीकीरेती-ढालवाला की आज बोर्ड बैठक संपन्न हुई। दिलचस्प बात यह है कि बोर्ड बैठक में सभासद विनोद सकलानी ने नगर निगम ऋषिकेश के आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया।

उन्होंने सदन के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि ऋषिकेश नगर निगम में आवारा पशुओं की लड़ाई की भेंट एक 9 साल का मासूम चढ़ गया। इस घटना से नगरपालिका मुनी की रेती को भी सबक लेना चाहिए। बताया कि मुनी की रेती क्षेत्र में भी इन दिनों आवारा पशुओं की संख्या बढ़ रही है उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में घटी घटना से हमें सबक लेना होगा, जिससे पालिका क्षेत्र में ऐसी घटना ना घटे।

इसके अलावा सभासद ने ढालवाला क्षेत्र में खेल मैदान न होने का भी मुद्दा रखा। साथ ही सीवर ट्रीटमेंट प्लान से निकलने वाली दुर्गन्ध व ढालवाला में एक भी सार्वजनिक शौचालय न होने की बात कही। सभासद की बात को सदन में सभी ने उचित ठहराते हुए इस पर सकारात्मक विचार करने की बात कही।