Tag Archives: state general secretary Rajpal Kharola

विश्व पर्यावरण दिवसः समाज के किसी भी वर्ग को आक्सीजन की कमी न रहेः राजपाल खरोला

विश्व पर्यावरण दिवस पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि समाज का कोई भी वर्ग आक्सीजन की कमी न महसूस करे। बता दें कि राजपाल खरोला ने एक वृक्ष एक जिंदगी के तहत अभियान चलाया है, इसमें अपनों को खो चुके परिवारों को पौधारोपण करने को प्रेरित किया जा रहा है।

आज राजपाल खरोला ने ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में जाकर पौधारोपण किया। कहा कि 1 जून से 7 जून तक उनके द्वारा एक वृक्ष एक जिंदगी कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत वह प्रत्येक दिन उन परिवारों में जाते हैं जो इस दौरान कोरोना काल में इस लोक को छोड़ कर चले गए। कार्यक्रम के तहत आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उनके द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के सीएमएस डॉ. विजेश भारद्वाज वा अस्पताल के सभी डॉक्टर्स वा स्टॉप की मौजूदगी में एक पौधा भेंट किया गया। उसके पश्चात उसे अस्पताल में ही रोपा भी गया। उसके पश्चात कोतवाली ऋषिकेश में जाकर एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी व अन्य स्टाफ के साथ भी कोतवाली ऋषिकेश में एक नीम का पौधा रोपा गया।

इस कार्यक्रम में पार्षद मनीष शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, दीपक धमन्दा, सोनू पांडे, अभिषेक शर्मा, अमित सागर, गौरव यादव, रमेश नेगी, सुनील पांडे आदि रहे।

शार्ट सर्किट से जले खोखों के संचालकों को स्थानीय विधायक और निगम दें मुआवजाः राजपाल खरोला

बीते रोज शार्ट सर्किट की भेंट चढ़ी तीन खोखों स्थल का आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने निरीक्षण किया। उन्होंने सभी खोखाधारकों से मुलाकात कर घटना की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि आपातकाल में एक ओर … अधिक पढ़े …