Tag Archives: Sports Grounds Rishikesh

खेल आयोजन से प्रतिभाशाली खिलाड़ी की होती है पहचानः जयेंद्र रमोला

ऋषिकेश स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित पॉंच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मैच का शुभारंभ एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खेल आयोजन को आवश्यक बताया। कहा कि खेल आयोजन से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान होती है। मौके पर पैर से किक लगाकर उन्होंने युवाओं का हौसला बढ़ाया।

कहा कि आज का अधिकतर युवा मोबाइल में उलझा हुआ है और पिछले कुछ वर्षों से युवा शारीरिक कसरत की बजाए मोबाइल पर गेम खेलने में या सोशल मीडिया पर अपना समय व्यतीत करते हैं जो कि सेहत के साथ साथ शरीर को भी हानि पहुँचाने का काम कर रहा है। उन्होंने आयोजक मण्डल को आयोजन के लिये शुभकामनाएं दी।
समाजसेवी व पूर्व खिलाड़ी डीपी रतूड़ी ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता को देखने को मिल रही है और खेलों से शारीरिक मेहनत होने पर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में भी मदद मिलती है इसलिये हम सभी को जहां जहां पर संसाधनो की कमी हो वहॉं पहुँचकर युवाओं को प्रोत्साहित करते हुऐ मदद करनी चाहिये।

टूर्नामेंट के आयोजक उपदेश उपाध्याय व जितेन्द्र मल्ला ने कहा कि आज उद्घाटन मैच हिमालय एफसी व यूनिटी एफसी के बीच हुआ जिसे 3-2 यूनिटी क्लब ने जीता। दूसरा मैच रायवाला एफसी व छिद्दरवाला एफसी के बीच हुआ जिसमें रायवाला एफसी ने 1-0 से मैच जीता। तीसरा मैच आरएसए-एसएम एफसी के बीच हुआ जिसमें एसएम एफसी ने 1-0 से मैच जीता।

टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग पयाल, छिद्दरवाला टीम कोच गोकुल रमोला, शिवम् शर्मा, रेफरी शिवम् भारद्वाज, दिलप्रीत सिंह, सुरेन्द्र गौनियाल, वरूण कश्यप, विपिन राणा, सचिन राणा, अर्जुन, शेखर जोशी, अक्षय कटारिया, मनीष रावत, भारत चैधरी आदि मौजूद थे।