Tag Archives: Social Worker Ashutosh Sharma

नगर निगम पर झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाकर आक्रोश रैली निकालीं

उत्तराखंड जन विकास मंच ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। भवन कर वृद्धि वापस नहीं होने से नाराज मंच के सदस्यों ने आक्रोश रैली निकाली। नगर निगम प्रशासन पर आम जनता का शोषण करने का आरोप लगाया।

रविवार को उत्तराखंड जन विकास मंच के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के सामने धरना रविवार को 21वें दिन भी जारी रहा। नगर निगम प्रशासन पर आक्रोशित मंच सदस्यों ने आम लोगों के साथ धरना स्थल से आक्रोश रैली शुरू की। यह विभिन्न मार्गों से होते हुए त्रिवेणीघाट स्थित गांधी स्तंभ पर संपन्न हुई। मंच अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि निगम प्रशासन ने भवन कर की दरों को संशोधित कर कम करने के बजाय सिर्फ छूट का प्रस्ताव बोर्ड बैठक पारित कर छलावा किया है। उन्होंने भवन कर की दरों में की गई बढ़ोतरी के साथ ही पेयजल और बिजली की बढ़ाई गई दरों को भी वापस लेने की मांग उठाई है।
रैली में मंच सचिव लेखराज भंडारी, संरक्षक रामकृपाल गौतम, राजकुमार अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, राजेंद्र पाल, सुधीर राय, मानवेंद्र सिंह कंडारी, महावीर उपाध्याय, लक्ष्मण चौहान, जतिन जाटव, बैचेन गुप्ता, लल्लन राजभर, उमेश शर्मा, प्रवीण सिंह, सुभाष शर्मा, अरुण पंडित, मुरली शर्मा, जनार्दन नवानी, बीडी चंदोला, विपिन शर्मा, रमेश, जयकुमार, कुंवर सिंह, विक्रम सिंह, धर्मपाल सिंह, मोहित राजपूत, दीनानाथ, वीर सिंह नेगी, गजेंद्र बिष्ट, संदीप भंडारी, देवेंद्र बेलवाल, हीरा सिलस्वाल, रश्मि, कविता, सरोज, मुन्ना, कुसुम, मोहिनी, अंशुल, आकाश सिंह, सुरेंद्र नेगी, महेंद्र, सुशील पाल, अशोक पाल, सुरेश कुमार, नरेश पोखरियाल, रमेश भट्ट, सुरेंद्र थापा, संतोष सिंह, संदीप, कुशल पाल आदि शामिल रहे।