Tag Archives: social media wrong for health

मोबाइल और सोशल मीडिया से होती है शारीरिक हानिः जयेंद्र रमोला

छिद्दरवाला ग्रामसभा क्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला द्वारा युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए खेल सामग्री दी गई व खेलों से होने वाले फायदों को बताया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि आज का अधिकतर युवा मोबाइल में उलझा हुआ है और पिछले कुछ वर्षों से युवा शारीरिक कसरत की बजाए मोबाइल पर गेम खेलने में या सोशल मीडिया पर अपना समय व्यतीत करते हैं जो कि सेहत के साथ साथ शरीर को भी हानि पहुँचाने का काम कर रहा है और बड़ी ख़ुशी की बात है कि ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता को देखने को मिल रही है और खेलों से शारीरिक मेहनत होने पर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में भी मदद मिलती है इसलिये हम सभी को जहां जहां पर संसाधनो की कमी हो वहॉं पहुँचकर युवाओं को प्रोत्साहित करते हुऐ मदद करनी चाहिये।

क्षेत्रीय समाजसेवी व पूर्व खिलाड़ी के के थापा व कोच भगवान सिंह पंवार ने कहा कि हम जयेन्द्र रमोला जी के आभारी हैं जो समय समय पर जब भी हमने कोई समस्या से अवगत करवाया इन्होंने मदद की, चाहे वह क्षेत्र में सेनिटाइजर करवाना हो या फोगिंग करवाना हो वह हर दम आगे आये हैं।

युवा कांग्रेस के नेता राकेश कंडियाल ने कहा कि आज हमारे क्षेत्र के युवाओं के खेल प्रति जागरूकता से यह सिद्ध हो गया है कि भले ही संसाधन की कितनी भी कमी क्यों ना हो पर खिलाड़ियों की खेल भावना को बचाने के लिये हमारे क्षेत्र भाई जयेन्द्र रमोला जैसे जनप्रतिनिधि व समाजसेवी हैं जो हर वक्त ऐसी किसी भी जरूरत में हमेशा आगे रहते हैं।

कार्यक्रम में अंशुल त्यागी, कमल रावत, रवि राणा, केके थापा, राकेश कंडियाल, शम्भु गुरूंग, दीप बग्याल, इकाई अध्यक्ष मनमोहन सिंह डोबलियाल, प्रवीन पोखरियाल, गिरीश रौथाण, जितेन्द्र त्यागी, भजन सिंह चैहान, बिजय बिष्ट के साथ खिलाड़ी नमन त्यागी, रिशूल नेगी, प्रवीन रावत, अमन नेगी, हर्ष कुमार, अनन्त त्यागी, प्रवेश पोखरियाल, साहिल पोखरियाल, राजवीर नेगी, आदेश पंवार, राहुल रावत, दिव्यांशु और अभिषेक आदि मौजूद थे।