Tag Archives: Single Use Plastic Rishikesh Tourist Place

गंदगी और थूकने पर मुनिकीरेती पालिका ने किए चालान

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ने ढालवाला क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम, गंदगी करने और थूकने पर छापेमारी अभियान चलाया। कुल सात चालानों से 25 सौ रूपए का राजस्व वसूला गया।
मंगलवार को कर निरीक्षक अनुराधा गोयल और सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में पालिका की टीम ढालवाला क्षेत्र पहुंची। यहां ढालवाला क्षेत्र में भद्रकाली मार्ग, शांति विहार, आनंद विहार स्थित दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया। कूड़ा फैलाने पर चार और थूकने पर तीन चालान किए गए। जिनसे 25 सौ रूपए का राजस्व भी वसूला गया। इस दौरान कर निरीक्षक ने लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने, कूड़ा न फैलाने और जगह-जगह न थूकने की अपील भी की। छापेमारी अभियान में सुपरवाईजर जितेंद्र सिंह सजवाण भी मौजूद रहे।