Tag Archives: Sidhu Moosewala Murder Case

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ी कामयाबी, देहरादून से हिरासत में लिए गए छह संदिग्ध

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ औप पंजाब पुलिस की एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन में देहरादून से 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन लोगों पर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों की मदद करने का आरोप है। फिलहाल इन 6 संदिग्धों को पूछताछ के लिए पंजाब ले जाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े लोगों की धरपकड़ के क्रम में पंजाब एसटीएफ ने उत्तराखंड एसटीएफ को इस बात की रिपोर्ट दी थी कि हेमकुंड साहिब यात्रा के नाम पर कुछ ऐसे लोगों ने राज्य में प्रवेश किया है, जिनका ताल्लुक सिद्धू हत्याकांड से हो सकता है। सोमवार को हेमकुंड साहिब यात्रा से 6 संदिग्ध लोग वापस पंजाब की तरफ जा रहे थे। तभी पंजाब एसटीएफ के इनपुट के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ और पटेलनगर नयागांव-पेलियों चौकी पुलिस ने शिमला बाईपास इलाके में घेराबंदी कर एक वाहन को रोका। बताया जा रहा है कि इसमें वह शख्स भी हिरासत में लिया गया है, जिसके द्वारा सिद्धू हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गाड़ी और पनाह देने जैसे मामले में मदद की थी। इसके साथ ही 5 अन्य लोगों को भी पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है।

फिलहाल पंजाब एसटीएफ टीम पुलिस हिरासत में लिए इन लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं लोकल इंटेलिजेंस आईबी भी मौके में पहुंचकर छानबीन में जुटी है। पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू को सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता था। सिद्धू का पंजाब के मनसा में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा पंजाब पुलिस ने शनिवार को अस्थायी रूप से वापस ले ली या कम कर दी थी।