Tag Archives: Short Film – National Science Film Festival – Child Sociological Memory Pandey – Science Broadcast Network

नैनीताल की स्मृति की लघु फिल्म दिखेगी फिल्म महोत्सव में

नैनीताल की स्मृति पांडे द्वारा निर्मित लघु फिल्म को आठवें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव के लिये चुना गया है। स्मृति पांडे को पिछले वर्ष जल संरक्षण में शोध करने पर पूना में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की बाल वैज्ञानिक के रूप में सम्मानित भी किया जा चुका है।

गोहाटी में अगले माह आठवें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव के लिए सेंट मैरी कांवेंट नैनीताल की कक्षा आठ की छात्रा स्मृति पांडे की लघु फिल्म चयनित हुई है। रचनात्मक शिक्षक मंडल के नवेंदु मठपाल ने बताया कि छात्रा ने पिछले साल ढेला में सुदर्शन जुयाल के निर्देशन में फिल्म मेकिंग की कार्यशाला में भाग लिया था। मठपाल ने बताया कि इन दिनों भी स्मृति ढेला रामनगर में आयोजित जश्न ए बचपन कार्यक्रम में अभिनय की बारीकियां सीख रही है।

भारत सरकार छात्रों व समाज के बीच वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान प्रसार नेटवर्क द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाता है। महोत्सव के लिए छात्रा द्वारा बनाई गई प्यासे विश्व की पुकार लघु फिल्म चयनित की गई है। फिल्म का प्रदर्शन फरवरी माह में गोहाटी में राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में किया जाएगा।