Tag Archives: SDM Varun Chaudhary

तीर्थनगरी में रात दस बजे के बाद डीजे पर लगा प्रतिबंध, बारात निकालने को भी परमिशन हुई अनिवार्य

कोतवाली ऋषिकेश में आज समस्त होटल, धर्मशालाओं, वेडिंग प्वाइंट के संचालकों की बैठक उप जिलाधिकारी वरूण चैधरी की मौजूदगी में ली गई।

एसडीएम वरूण चैधरी ने आयोजकों को बताया कि देशभर में कोरोना संक्रमण की संख्या में इजाफा को देखते हुए तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बिना अनुमति रात को बारात निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही रात दस बजे के बाद डीजे नहीं बजाया जाएगा। उन्होंने इसका पालन सभी आयोजकों से करने को कहा। साथ ही बताया कि ऐसा न करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व उच्च न्यायालय के आदेशानुसार रात 10 बजे बाद कोई भी डीजे नहीं बजाएगा, जिसके लिए होटल, धर्मशाला, वेडिंग संचालकों के द्वारा बुक कराए जाने वाली पार्टियों से लिखित रुप में लिया जाएगा। इसी के साथ पुलिस द्वारा निर्धारित सूचनाएं भी सार्वजनिक स्थान पर चस्पा की जाएगी। कहा कि यदि कोई पार्टी नहीं मानती है, तो उसके खिलाफ पुलिस को सूचना दी जाए, जिसके बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

बैठक में नगरभर के करीब 38 संचालक मौजूद रहे।