Tag Archives: Science Model Exhibition

ढालवाला प्राइमरी स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

ऋषिकेश।
मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर ढालवाला स्थित प्राइमरी स्कूल में एक दिवसीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किए। मॉडल के जरिए छात्रों ने बताया कि हमारे शरीर की पाचन प्रक्रिया किस तरह काम करती है। वहीं हाल ही में हुई भारत के उपग्रह प्रक्षेपण की सफल प्रक्रिया को भी छात्रों ने मॉडल के जरिए बखूबी दिखाया। जबकि सौर मण्डल की पूरी प्रक्रिया नौनिहालों ने अंग्रेजी में गाकर प्रस्तुत की। खराब पड़े सामान से सजावटी सामान तैयार कर बच्चों ने दिखाया कि किस तरह बेकर वस्तुयें भी काम भी लाई जा सकती हैं। पानी में डूबता अण्डा क्यों पानी में अचानक तैरने लगा इसका वैज्ञानिक तथ्य भी नौनिहालों की प्रस्तुत किया। संस्कृत व हिंदी वर्णमाला के भी मॉडल प्रस्तुत किए गए। प्रदर्शनी में पहुंचे उपशिक्षाधिकारी प्राथमिक शिक्षा पंकज उप्रेती ने कहा कि छात्रों के भीतर की इस विलक्षणता को निखारने में विद्यालय के शिक्षकों का अहम भूमिका है। छात्रों के भीतर छिपी वैज्ञानिक सोच को निखारने के लिए विद्यालय इस तरह के कार्यक्रम करता रहता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या पुनीता झिल्डियाल का कहना है कि अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों को भी छात्रों को प्रोत्साहन के लिए आगे आने की दरकार है। इस अवसर पर अनुपमा बडोला, दिनेश प्रसाद, मंजू रानी शर्मा, सरिता भण्डारी, सुभाष कुमार व प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।