Tag Archives: Sardar Vallabhbhai Patel’s birth anniversary

पटेल का जीवन आज के युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत-प्रेमचन्द अग्रवाल

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन आज के युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
विस अध्यक्ष ने कहा कि भारत के पहले उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को हर साल नेशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 562 रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई थी। राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के किए प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के प्रयास से कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 और 35(अ) समाप्त हुआ। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया और सरदार पटेल का भारत को अखण्ड बनाने का स्वप्न साकार हुआ। 31 अक्टूबर 2019 को जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के रूप में दो केन्द्र शासित प्रदेश अस्तित्व में आये। अब जम्मू-कश्मीर केन्द्र के अधीन रहेगा और भारत के सभी कानून वहां लागू होंगे। पटेल को कृतज्ञ राष्ट्र की यह सच्ची श्रद्धांजलि है।
विस अध्यक्ष ने कहा कि लौह से निर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा एकता की मूर्ति (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) देश के स्वाभिमान के साथ खड़ी है, जो हमें एकता के सूत्र में बांधने का संदेश देती है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद लव काम्बोज, विकास तेवतिया, सुमित पवार, जयंत किशोर शर्मा, राजेश दिवाकर, सोवन सिंह कैंतूरा, हरीश पंत, सोनू प्रभाकर, चेतन चौहान, राज कुमार पुंडीर आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।