Tag Archives: rishikesh vidhansabha

कांग्रेस के नए पदाधिकारियों का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

रेलवे मार्ग स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस की नई टीम का स्वागत किया गया। नई टीम 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत घर-घर जाकर करेगी। नई टीम ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की बात कहीं।
बुधवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में कार्यकताओं ने नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह, बापूनगर (श्यामपुर) कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजयपाल रावत, ऋषिकेश ब्लॉक (रायवाला) कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोकुल चन्द रमोला का स्वागत किया। निवर्तमान अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत, निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय और निवर्तमान रायवाला अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल ने माला पहनाकर ने उन्हें दायित्व सौंपा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि सभी निर्वाचित अध्यक्ष कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करेंगे। विकास विरोधी सरकार के विरुद्ध जनता के बीच जाकर जनता को जागरूक करेंगे। पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत घर-घर तक कांग्रेस की विचार धारा को पहुंचाने का काम करेंगे। यह कार्यक्रम 26 जनवरी सेशुरू किया जायेगा।
स्वागत करने वालों में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, राजपाल खरोला, दीप शर्मा, चन्दन पंवार, शैलेंद्र बिष्ट, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद अजीत सिंह, पार्षद चेतन चैहान, पार्षद पुष्पा मिश्रा, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, दीपक जाटव, यूंका कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति, यूंका विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, प्रदेश महासचिव युंका अभिनव मलिक, ललित मोहन मिश्रा, अंशुल त्यागी, जितेंद्र त्यागी,रवि राणा, जतिन जाटव, प्रवीन जाटव, राकेश कंडियाल, गब्बर केंतुरा, मुकेश जाटव, गौरव राणा, जितेन्द्र पाल पाठी, यश अरोड़ा, अशोक शर्मा, देव बोहरा, गौरव झा, कार्तिक, आशीष, सरोज देवराडी, शिवम रावत, विक्रम भंडारी, हरिराम वर्मा, सरोजनी थपलियाल, रेनूनेगी, उमा ऑबरॉय, मधुजोशी, सतीश शर्मा, अरविन्द जैन, प्रदीप जैन, जयपाल सिंह, करम चन्द, संजय नेगी, दिग्विजय कैन्तुरा आदि मौजूद रहे।

चुनाव खर्च में राष्ट्रीय पार्टियां फिसड्डी

खर्च के मामले में निर्दलीय संदीप गुप्ता नामांकन से बनाए हुए हैं बढ़त ऋषिकेश। राष्ट्रीय पार्टियां खर्च कम कर रही है या खर्च कम दिखा रही है। चुनाव को एक दिन शेष है, ऐसे में प्रत्याशियों के खर्च का मीटर … अधिक पढे …

निर्दलीय संदीप गुप्ता ने वोट देने की अपील की

ऋषिकेश। विधानसभा ऋषिकेश से निर्दलीय प्रत्याशी संदीप गुप्ता ने ऋषिकेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में महिलाओं की पांच टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जनसपंर्क किया। … अधिक पढे …

निर्दलीय संदीप गुप्ता चुनाव खर्च में सबसे आगे

ऋषिकेश। रविवार को चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव में सहायक व्यय निरीक्षक आशुतोष और लेखा प्रभारी ऋषिकेश गणेशानंद जोशी के समक्ष सभी 11 उम्मीदवारों ने अपने खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया। चार जनवरी तक किए गए व्यय के … अधिक पढे …

बसपा से लल्लन राजभर और उक्रांद से राजेन्द्र गैरोला ने कराया नामांकन

ऋषिकेश। बुधवार को ऋषिकेश विधानसभा से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म दाखिल किया। कांग्रेस से राजपाल खरोला ने 12 बजकर 40 मिनट, बसपा से लल्लन भारद्वाज राजभर ने 1 बजकर 15 मिनट और उक्रांद से राजेन्द्र प्रसाद गैरोला ने 2 … अधिक पढे …

राजपाल खरोला के लिए राह खोल गए किशोर

हरीश रावत की पैरवी तो राहुल गांधी से संबंध भी आए काम प्रदेश अध्यक्ष ने सहसपुर से चुनाव लड़ने की सहमति देकर राह आसान कर दी ऋषिकेश। दयाशंकर पाण्डेय विधानसभा चुनाव के लिए हॉट सीट बन चुकी ऋषिकेश से कांग्रेस … अधिक पढे …