Tag Archives: Rishikesh Police Honored

श्यामपुर फाटक पर जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर फाटक पर आये दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं बेहतर करने के लिए पुलिस द्वारा किए गए प्रबंधों को देखते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर फाटक से नेपाली फार्म तक तैनात पुलिसकर्मियों को मौके पर ही सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।
विगत दिनों पूर्व जाखन पुल, रानीपोखरी के क्षतिग्रस्त होने से देहरादून से ऋषिकेश एवं ऋषिकेश से देहरादून जाने वाला समस्त यातायात श्यामपुर फाटक होकर जाने तथा सप्ताहांत पर बाहरी राज्यों से तीर्थनगरी आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने पर श्यामपुर फाटक पर लगातार जाम की स्थिति पैदा हो गई थी।जिसका संज्ञान लेते हुए विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष द्वारा श्यामपुर फाटक पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए जिलाधिकारी देहरादून एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया था साथ ही श्यामपुर रेलवे फाटक के पास अतिरिक्त पुलिस फोर्स को बढ़ाने की बात कही थी।
जिसके बाद पुलिस ने श्यामपुर फाटक के पास करीब डेढ़ किलोमीटर मार्ग को डिवाइडर लगाकर डबल लाइन में बांटा साथ ही पुलिस की अतिरिक्त तैनाती कर यातायात को सुचारू किया गया।

श्यामपुर फाटक पर यातायात व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस के कार्यों की प्रशंसा करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मौक़े पर ही माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर श्यामपुर चौकी इंचार्ज राम नरेश शर्मा, सिपाही शीशपाल सिंह, अजित सिंह, पंकज कुमार तोमर,लक्ष्मण मराठा, नीरज पाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने जनता से भी अपील की पुलिस द्वारा की गई यातायात व्यवस्था एवं निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस का सहयोग करें एवं अनावश्यक जाम की स्थिति पैदा ना होने दें।