Tag Archives: Rishikesh Mahavidyalaya

अभाविप छात्रों ने प्राचार्य के खिलाफ खोला मोर्चा, सीट बढ़ाने को लेकर किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने ऋषिकेश पीजी कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्रों ने कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप था कि कॉलेज के प्राचार्य के पास एक साथ तीन प्रभार हैं। इनमें दो प्रभार वे तत्काल छोड़ दें। साथ ही कॉलेज में प्रवेश की सीटें बढ़ाने की मांग भी उठाई।

एबीवीपी के छात्र ऋषिकेश के पीजी कॉलेज के गेट के बाहर एकत्रित हुए। यहां गेट पर तालाबंदी कर नारेबाजी शुरू कर दी। एबीवीपी के जिला संयोजक शुभम शर्मा ने कहा कि प्राचार्य प्रो. गुलशन कुमार धींगड़ा के पास एक साथ तीन प्रभार हैं। जिनमें प्राचार्य, एमलटी विभाग और बीएससी साइंस के डीन का पद शामिल हैं। उन्होंने प्राचार्य से एक पद पर रहने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हाल ही में श्रीदेवन सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति ने 50 लाख रुपये की घोषणा की थी, जिसका निर्माण कार्य में प्रयोग होना था। आरोप लगाया कि बिना टेंडर प्रकिया के कार्य करवाए गए हैं। छात्रों ने प्राचार्य पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने प्रवेश से वंचित छात्रों के लिए सीटें बढ़ाने की मांग भी रखी। छात्रों ने कुलपति पीपी ध्यानी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह के नाम एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। तालाबंदी करने वालो में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विवेक शर्मा, गौरव राणा, नितिन सक्सेना, जितेंद्र पाल, अनुराग पाल, दीपक भारद्वाज, शुभम शर्मा, अमन शर्मा, रोहित सोनी, अनिरूद्ध शर्मा, हिमांशु जाटव, दीपक कुमार, आकाश उनियाल, संदीप कुमार, चेतन कपरूवान, शिवम प्रजापति, अभय वर्मा, राजू ठाकुर, अनूप पाल, विनायक कुमार, सिमरन अरोड़ा, साक्षी तिवारी, राखी आदि शामिल रहे।

एबीवीपी की नगर कार्यकारिणी घोषित

एबीपीवी ऋषिकेश नगर इकाई के प्रवीण रावत अध्यक्ष और अनिरूद्ध शर्मा को मंत्री की जिम्मेदारी मिली है। रविवार को हरिद्वार रोड स्थित पीएसके इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित बैठक में एबीवीपी के विभाग प्रमुख अमित गांधी ने सर्वसम्मति से ऋषिकेश … अधिक पढ़े …

मासूम से दुष्कर्म की वारदात पर महाविद्यालय के छात्रों का हंगामा

थाना नरेंद्रनगर क्षेत्र अंतर्गत बीते रोज 8 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ दुराचार किए जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को पोस्को के अंतर्गत गिरफ्तार किया था। बता दें कि नरेंद्रनगर के पास एक गांव में रहने वाले … अधिक पढे़ …