Tag Archives: Rishikesh gram sabha

उपखंड अधिकारी का घेराव कर स्पष्ट शब्दों में रखी मांग

जिला पंचायत सदस्य संजीव चैहान के नेतृत्व में आज ग्रामीणों ने उप खंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड का घेराव किया। अपनी मांगों को स्पष्ट शब्दों में रखते हुए इस पर जल्द ही कार्रवाई की मांग भी की।

जिपंस संजीव चैहान ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान बिजली का बिल बिना मीटर चेक किए दिया जा रहा था जो कई गुना अधिक है, अभी तक इसका निस्तारण नहीं किया गया। रजिस्ट्री की जमीन पर 1400 रूपए का होम कनेक्शन होता है, उसके लिए लोगों से छह से सात हजार रूपए तक वसूल किए गए। रसीद कटवाने के छह माह बाद भी कनेक्शन नहीं दिया गया। बताया कि क्षेत्र में कई विद्युत पोल खराब है, इसे लिखित में अवगत कराया गया है, मगर निस्तारण नहीं हो रहा आदि मांगों को लेकर जिपंस संजीव चैहान ने कहा कि जल्द ही इन बिंदुओं पर कार्रवाई की जाए।
घेराव करने वालों में रामरतन रतूड़ी, हरिकृष्ण नौटियाल, दयाल सिंह सजवाण, राहुल, सतपाल सिंह, विरेंद्र प्रसाद लिस्याल, शीशलपाल सिंह, पुष्पा देवी, रेशमा देवी, सुनील चंदोला, हेमंत, रोशन सिंह आदि उपस्थित रहे।

पूर्व प्रधान स्व. प्रेम सिंह बिष्ट की याद में बनने वाले स्मृति द्वार का हुआ शिलान्यास

पूर्व ग्राम प्रधान स्व. प्रेम सिंह बिष्ट की स्मृति में बनने वाले द्वार का मेयर अनिता ममगाईं ने शिलान्यास किया। आज आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्व. बिष्ट जी सदैव आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में स्मरण किए जाएंगे। वह … अधिक पढ़े …

दो सप्ताह से प्यासे है इन्द्रानगर के लोग

ऋषिकेश। गर्मियों की शुरूआत में ही क्षेत्र में पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है। रविवार को इंद्रानगर के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी सजवाण के नेतृत्व में जल संस्थान के खिलाफ खाली बाल्टियों के साथ प्रदर्शन किया। उनका कहना … अधिक पढ़े …